डीग शहर के मेले में सोमवार रात्रि करीब 8 बजे एक परिवार के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई। पीड़ित विष्णु पुत्र दर्याबसिंह धोबी, निवासी बरौली, थाना छाता, जिला मथुरा उत्तर प्रदेश ने शहर कोतवाली डीग में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेले में उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी बिट्टू पुत्र नरेश जाट,निवासी भूडा गेट डीग व उसके साथियों ने जातिसूचक