भीलवाड़ा में गुरुवार रात से मूसलाधार बारिश जारी है। 24 घंटे में 166 मिमी बारिश दर्ज होने के बाद 23 फीट भराव क्षमता वाला पंचानपुरा बांध ओवरफ्लो हो गया और एरू नदी उफान पर आ गई। देर रात 2 बजे के बाद हालात बेकाबू हो गए। तिलस्वां महादेव जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद है। मंदिर के मुख्य गेट पर 4 फीट पानी भर चुका है। नजदीकी खिलौना मार्केट की अस्थाई दुकानें डूब गईं