शाहजहांपुर जनपद के नगर जलालाबाद में ईद ए मिलाद अन नबी मोहम्मद साहब के 1500 वे जन्म दिन पर भारी संख्या में लोग नीलम टॉकीज के पास एकत्र हुए। जिसमें नगर जलालाबाद के अलावा गांव देहात गुनारा याकूबपुर सिकंदरपुर धीयर पूरा दिबियापुर सुल्ताना पुर के लोग भारी संख्या में झंडा बैनर लेकर पहुंचे और जहां से सरकार की आमद मरहबा के नारों के साथ जुलूस निकाला गया.