धर्मशाला में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है,कर्मू मोड़, झिकली बड़ोल, जदरांगल, बाड़ग, धर्मशाला बायपास, डम्पिंग साइट समेत कई स्थानों पर नुकसान की जानकारी सामने आई है, वहीं सोमवार को धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने प्रभावित परिवारों को फौरी राहत उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए हैं।