खैरना बाजार में कटखने बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को खैरना बाजार में सामान लेकर घर जा रहे मझेड़ा निवासी पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया।