थाना कर्नलगंज के कटरा क्षेत्र में मंदिर कुछ जर्जर अवस्था में होने के कारण कुछ दिन पहले मरम्मत का कार्य चल रहा था लेकिन आज नही चल रहा था मौके पर मंदिर का एक हिस्सा भरभरा के नीचे गिर गया जिसमें मंदिर में दर्शन करने आये नवाब गंज के संजय की मौत हो गई को बता दे कि बृहस्पतिवार लगभग 2 बजे जर्जर बारजा भरभराकर कर गिर गया