भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया था। इसके छठवें दिन समस्त गोकुल में नंद बाबा के घर पर छठी मनाई गई थी, तभी से भगवान की छठी मनाने का विधान है। जिसको लेकर प्रखंड सहित जिले के विभिन्न मठ मंदिरों एवं श्रद्धालुओं में अपने घरों में भी बड़े ही श्रद्धा भाव से भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण के छठी उत्सव मनाया।