कैराना कोतवाली के उपनिरीक्षक यशपाल सिंह सोम टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान गोगवान मार्ग पर एक संदिग्ध दिखाई दिया, जिसे पकड़कर तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 100.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इंतजार निवासी गांव गोगवान बताया।