कुराड़ाखाल के अनाज व्यापारी के ट्रक से 27 लाख रुपए का 24 टन चना गायब।मनावर के ग्राम कुराड़ाखाल के अनाज व्यापारी अजय सोगानी के साथ बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यापारी ने 27 लाख 45 हजार रुपए का 24 टन यानी 240 क्विंटल डॉलर चना गुजरात के कांडला भेजने के लिए ट्रक में भरा था, लेकिन माल रास्ते में ही गायब हो गया।