कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर दोहरी दीवार पर पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिर रहा है। इससे सुबाथू की ओर आने-जाने वाले वाहनों दिक्कतें आ रही हैं। बारिश के बाद अचानक पत्थर गिरने शुरू हुए। इसे हटाने के लिए जेसीबी मौके पर तैनात की है। डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रशासन जिला में आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है।