अवागढ़ के कोड़रा मोड़ समीप केंटर में झूलते तारो से करंट दौड़ गया वहां से गुजर रहा 30 वर्षीय विजयपाल पुत्र सुरेश नि. जिला फिरोजाबाद रविवार दोपहर चपेट में आ गया,विजयपाल की मौके पर मौत हो गई सूचना मिलते ही परिजनों में बंधन मच गई मौके पर पहुंचे परिजन मृतक की बॉडी को लेकर अवागढ़ बिजली घर पर पहुंच गए, विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते जमकर हंगामा कर रहे है।