प्रखंड स्थित चिहारो पीठ में शुक्रवार को 4:00 बजे शाम में मां तारा मंदिर में कौशिक की अमावस्या के पावन अवसर पर वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। मां तारा मंदिर में पूजनोत्सव का कार्य पंडित गौरव के द्वारा कराया जा रहा है। यजमान के रूप में चिलकारा गोविंद पंचायत के पूर्व मुखिया गोपाल कृष्ण दास सपत्नी थे। इस वार्षिक पूजनोत्सव में सभी धर्म प्रेमीश्रद्धालुओं के