31 अगस्त रविवार दोपहर 2:00 बजे 3 माह के इंतजार के बाद फासले जलमग्न हो जाने पर किसानों ने चंदा लगाकर जेसीबी मशीन से कटी माइनर को बधवाया। तब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली। शिवगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाली इस माइनर में लगातार जल बहाव हो रहा था। जिसके चलते लगभग कई बीघे फसल नष्ट हो गई है। अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी माइनर को नहीं बधवाया गया था।