आज आंदोलनकारी सभी किसान यूनियनों की मीटिंग आयोजित हुई।जिसमें ऐलान किया गया कि 7 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालयों पर धरने प्रदर्शन किए जायेंगे।9 अप्रैल को शंभू बॉर्डर पर रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।आगामी रणनीति बनाने के लिए बीकेयू शहीद भगत सिंह यूनियन की मीटिंग मर्दों साहिब में कल रखी गई है।जिला अध्यक्ष गुरमीत ने आज वीडियो जारी कर सभी से कल पहुंचने की अपील की।