सोमवार को दोपहर 2:30 पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्यावर क्षेत्र में हुई बारिश ने भेरू खेड़ा गांव को बाहरी संपर्क से काट दिया है गांव की ओर से जाने वाला मुख्य मार्ग करीब 2 फीट तक पानी भर जाने से ग्रामीणों की आवाज जाहि पूरी तरह ठीक हो गई है, स्थिति यह है कि दूध का कारोबार भी प्रभावित हो गया जबकि गांव की लगभग 1000 की आबादी का प्रमुख व्यवसाय दूध उत्पादन ही है