बूंदी नगर परिषद आयुक्त ने बताया किवार्डवार निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत 15 सितम्बर को वार्ड 1, 8, 59 और 60 के लिए मालियो का मोहल्ला बालचंदपाडा में शिविर लगेगा, जबकि 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आमजन शिविरों में भाग लेकर इनका लाभ ले।