सिंगोली में प्रतिवर्ष तेजा दशमी पर लगने वाले तेजाजी मेले से 10 दिन पूर्व शनिवार को तेजाजी की झण्डी और प्रतीकात्मक घोड़े पर सवार तेजाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई! झण्डी शनिवार सायं 7 बजे मंदिर परिसर से डी. जे. के साथ रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गो से गुजरी। इस दौरान तेजाजी के भक्तों ने जगह जगह पूजा अर्चना कर तेजाजी महाराज के प्रति आस्था व्यक्त की।