कस्बा आवागढ़ के अंतर्गत राधा जन्माष्टमी के अवसर पर ओम लाली सेवा सदन के तत्वाधान में सैकड़ो की संख्या में लाडली के दीवाने 31 अगस्त दिन रविवार 4:15 बजे से शोभायात्रा का आयोजन कर रहे हैं यह शोभायात्रा अवागढ़ के गोंडा रोड से प्रारंभ होकर कस्बा के में बाजार होते हुए अवागढ़ चौराहा सहित विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई समापन होगी।