डुमरी प्रखंड के करनी पंचायत के पहाड़ सुहाली गांव में तीन जंगली हाथी के द्वारा जगराम मुंडा व कुंवर साय मुंडा के खेत में लगे हुए मकई के फसल को रौंद कर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।वही गांव के जतुर मुंडा के खेत में लगे हुए धन के फसल को भी नुकसान पहुंचा है।जिसके बाद गुरुवार को सुबह के करीब 8:00 बजे जानकारी देते हुए प्रशासन से मुआवजा की गुहार लगाई है।