जब उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा आज रविवार सुबह-सुबह बिना किसी अधिकारी को बताएं शहर की स्वच्छता का आकलन करने के लिए मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस मॉर्निंग वॉक के दौरान उपायुक्त ने शहर के विभिन्न इलाकों की स्वच्छता का जायजा लिया। इतना ही नहीं उपायुक्त ने स्वयं फोटो खींच कर नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को शहर की स्वच्छता की तस्वीर भी दिखाई।