मांडल थाना क्षेत्र में सुरास गांव में लादू लाल गाडरी के खेत पर शुक्रवार शाम करीब 4 बजे मुकेश गाडरी घास काटने आया तो घास में 12 फिट लंबा अजगर दिखाई दिया। इस पर मुकेश ने तुरंत अजगर की वन विभाग में वनरक्षक चंद्र प्रकाश को दी, चंद्र प्रकाश ने रेस्क्यू टीम के नारायण बैरवा को मौके पर बुलाया। नारायण ने मौके पर पहुंच कर विशाल अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया।