पानीपत जिले के इसराना में लगातार हो रही बारिश से स्थिति बिगड़ती जा रही है मंगलवार को संत भवन इसराना साहिब गुरुद्वारे में पानी घुस गया है। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। गुरुद्वारे के सामने से एक बड़ा नाला गुजरता है। नाले की सफाई न होने के कारण पानी का बहाव रुक गया है। इससे गुरुद्वारे के साथ-साथ आसपास की दुकानों को भी खतरा पैदा हो गया है।