गदरपुर में वर्तमान समय में राजनैतिक बयान बाजियों का दौर खील उठा है। यह गदरपुर के नेता अब एक दूसरे पर बयान बाजी करते हुए लगातार सोशल मीडिया पर आमने सामने आ रहे हैं। जिसकी चर्चाएं गदरपुर शहर में काफी सुमार है।वही मंगलवार की शाम को समय करीब 6:00 बजे पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश कंबोज ने प्रेस वार्ता कर राजनैतिक बयान बाजी पर खोले कई राज।