बाली में सोमवार शाम 5 बजे घर में अजगर घुसने का मामला सामने आया है। अजगर ने बाड़े में बंधी बकरी के बच्चे को निगल लिया। घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मामला नाणा क्षेत्र के ठंडीबेरी गांव में सोमवार का है। ग्रामीण केसाराम गरासिया ने बताया कि गांव के सामता राम के घर में सोमवार सवेरे करीब 12 फीट लंबा अजगर घुस गया।