धार जिले के धामनोद भेरू घाट पर बड़ा हादसा , 7 वाहन टकराए, 3 किमी लंबा जाम।धार जिले के धामनोद के भेरू घाट पर बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक 7 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इसके चलते सड़क पर 3 किमी लंबा जाम लग गया। गुरुवार सुबह एक लेन बंद होने से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और कार-बस यात्री घंटों फंसे रहे।