हिमाचल के बिलासपुर के बरठीं सड़क हादसे में हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा के एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में संजीव कुमार (35), उनकी पत्नी विमला देवी (33), इन दोनों के 8 साल के बेटे रोहित और संजीव की सास कांता देवी (55) की भी मौत हो गई। आज चारों पंचतत्व में विलीन हो गए है। मृतक दंपत्ति को उनके 60 वर्षीय बलवीर चंद पिता ने मुखाग्नि दी।