सोनकच्छ तहसील के पीपलरावा में इस बार भी भक्ति और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिला। गणेश उत्सव के अंतर्गत बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होकर बप्पा की विदाई में सम्मलित हुवे। भीड़ में शामिल सभी भक्त जन एक सुर में "नाज गाना" गाते हुए गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए उत्साहित नजर आए। रंग-बिरंगे झंडे, ढोल नगाड़ों की थाप ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।