रोटरी क्लब ऑफ सुकेत ने बीबीएमबी अस्पताल सुंदरनगर में जोनल हॉस्पिटल मंडी के ब्लड बैंक की टीम के साथ एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया।इस अवसर पर भारी बरसात के बावजूद इस कैंप में 91 रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिसमें से 58 यूनिट एकत्रित हुआ। क्लब के चार्टेड प्रेजिडेंट तिलक नायक ने रविवार दोपहर 3 बजे बताया कि क्लब हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़ा है।