गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए पचपोखरा गांव की रहने वाली बिलकिस बेगम पत्नी इकबाल ने आरोप लगाया कि उसकी बहन के लड़के लाल मियां पुत्र जफर ने 1 साल पहले उसे ₹50000 उधार लिए थे। आरोप है कि रुपए वापस मांगने पर लाल मियां, फिरोज, सिमरन और मेहरून निशा ने गालियां देते हुए मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।