निवाड़ी जिले के आजादपुरा में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बेतवा नदी के किनारे डंप की गई 50 ट्रॉली रेत को जेसीबी मशीन से नष्ट किया है।मामले में आज दिन रविवार को बताया गया है कि आजादपुर मे बेतवा नदी के किनारे विभाग को रेत निकालने की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर पहुंचे टीम ने डंप की गई 50 ट्रॉली रेत को जेसीबी मशीन से नष्ट किया है।