उपखंड क्षेत्र में बुधवार को जलझूलनी ग्यारस का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। परंपरा अनुसार गांव-गांव से पारंपरिक झूले निकाले गए, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। झूले की शोभायात्राएं मुख्य बाजारों से होकर गुजरीं, जहां दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जगह-जगह पर जलपान और प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी रही।