रानी मेन बाजार स्थित शनी माराज मन्दिर चौक मे शनी गजानन्द जी की 7 दिवसीय स्थापना बुधवार शाम 5.30 बजे कि गई। इस दौरान सुबह आरती, शाम आरती, महिला संगीत, महिला गरबा नृत्य, महिला भजन, बच्चो के कार्यक्रम आयोजित किये गये। शनी गजानन्दजी भक्त विभिन्न व्यंजनो से रोज लगाते भोग दोनो टाईम, खीर, सीरा, लड्डु, ठोर, बुंदि, बिस्कीट के लगते भोग, महा आरती का आयोजन हुआ ।