झारखंड नवनिर्माण दल से जुड़ी महिला मंडल सहयोग संचालन समिति की जिला स्तरीय बैठक गुमला कचहरी स्थित हड़ताली वृक्ष के पास पुष्पा उरांव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।भीख नहीं अधिकार चाहिए,भाषण आश्वासन से काम नहीं चलेगा,सुरक्षा,रोजगार,अनुदान,पूंजी,लोन माफी का इंतजाम करो नहीं तो गद्दी छोड़ो, जैसे नारे के साथ बैठक की कार्यवाही शुरु की गई।