ग्राम पंचायत हमीनपुर द्वारा लिया गया सामूहिक वोट बहिष्कार के फैसले से प्रशासन परेशान है। फैसले के बाद प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, BDO सुनील कुमार ढाका, सहायक BDO सुखदेव राम, विनोद कुमार नवीन कुमार, दिनेश कुमार आदि ग्रामीण जनों को समझाने के लिए यमुना जल संघर्ष समिति हमीनपुर के धरना स्थल पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण नहीं माने।