जिले में नागरिक सुरक्षा के मोर्चे पर की गई बड़ी पहल के तहत जिला प्रशासन की ओर से नागरिक सुरक्षा विभाग में 500 नए स्वयंसेवकों की भर्ती की जानी है। यह कदम नागरिकों को आपदा प्रबंधन व आपातकालीन स्थितियों में अधिक प्रभावी सेवा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। यह प्रक्रिया निदेशालय नागरिक सुरक्षा, राजस्थान के निर्देशानुसार की जा रही है।