सेवढ़ा सिंध नदी पर बने छोटे पुल क़ो फिर से चालू कर दिया गया है बता दें कि 2 दिन से लगातार यह पानी के बढ़ते जल स्तर के कारण बंद किया गया था लेकिन अब संकुआँ सिंधु नदी पर बने छोटे पुल को चालू कर दिया गया है जिससे लहार अनुभाग के लोगों को जाने के लिए आसानी हो गई है!