बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक गरली पंचायत के वार्ड नंबर 2 में रितेश कुमार पुत्र रक्षपाल ठाकुर का स्लेटपोश मकान दरारों से चटक कर जर्जर हो गया है।मकान की पिछले दीवार भारी बारिश के चलते गिर गई और बाकी दीवारों में भी बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई है। पंचायत प्रधान शशिलता ने जर्जर मकान और प्रभावित परिवार का हाल देखा और बताया इस परिवार की स्थिति बेहद नाजुक है।