सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कलिगांव पंचायत के बिरौल गांव में 22 वर्षीय संगीता देवी की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है।मृतका के दो छोटी बच्चियां हैं 2 साल की रूही कुमारी और एक माह की नवजात शिशु।संगीता देवी का मायका सीतामढ़ी जिले के बठौल गांव में है। 2019 में उसकी शादी राकेश दास से हुई थी। पति रोजी-रोटी के लिए दिल्ली में रहते हैं और घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थ