सादुलपुर की ग्राम पंचायत नीमा के रेबारी बास गांव में बीएसएफ के जांबाज जवान हरी सिंह रेबारी, जो 1992 से देश की सेवा में थे, जो वीरगति को प्राप्त हो गये। उनकी अंतिम यात्रा राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ रेबारी बास गांव में संपन्न हुई। रेबारी बास गांव में हजारों की संख्या में उमड़े ग्रामीणों ने नम आँखों से अपने वीर सपूत को विदाई दी। इस दौरान शोक का माहौल था।