पूर्व स्पीकर एसएस भोक्ता ने बुधवार शाम 5 बजे चितरा कोलियरी ऑफिस परिसर में अधिकारियों संग बैठक कर श्रमिकों के समस्याओं का निदान के निर्देश दिए। बताया कि कर्मचारियों की प्रोन्नति, ओवरटाइम व संडे वर्किंग कार्य के भुगतान में प्रबंधन के ढुलमुल रवैए से लोगों में रोष है। वहीं बैठक में मौजूद कोलियरी एजेंट यूपी चौधरी ने 2 दिन का मोहलत मांगते ठोस पहल का भरोसा दिया है।