पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरमा गांव नशे में बेटे को थप्पड़ जड़ना एक पिता को भारी पड़ गया। बेटे कारू भुइयां ने पिता प्यारे भुइयां को पहले सबल से मारा, फिर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। मां को गिरकर मौत हो जाने की जानकारी देकर डेड बॉडी को जलाने जा रहा था, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से शव बरामद किया गया।