गुना नगर पालिका के वार्ड 9 सकतपुर रोड साईं सिटी कॉलोनी में सड़क की जर्जर हालत है। कीचड़ दलदल में एक व्यक्ति अच्छे के लिए तल घर की मुरम डाल दी। बारिश होने से स्थिति और बिगड़ गई। 30 अगस्त को कचरा वाहन फंस गया एक ट्राली पलट गई। 29 अगस्त को बच्चों को भरी ऑटो पलटी जिसमें बच्चे घायल हुए। निर्माण को लेकर मामला पंचायत और नगर पालिका के बीच सीमा बंदी में फंसा हुआ है।