पिछले कई दिनों से हो रही बरसात की वजह से जहां झज्जर के चंहू ओर जलभराव की स्थिति है,वहीं अब बरसाती पानी लोगों के घरों में भी घुसने लगा है। लोग बार-बार नगरपरिषद और प्रशासन को उनके यहां जमा हो रहे बरसाती पानी के लिए शिकायतें दे रहे है,लेकिन न तो परिषद के अधिकारी और न ही जिला प्रशासन उनकी सुनवाई कर रहा है।