सतना SP ऑफिस मे बुधवार को भरहुत निवासी महिला ने पड़ोसी द्वारा गाली गलौज व मारपीट की घटना की शिकायत लेकर पहुची एसपी ऑफिस दी शिकायत,भरहुत निवासी महिला शांति सिंह ने बताया,मंगलवार को करीब 10:30बजे गांव के दो व्यक्ति बलजीत सिह और रामकलेश सिंह,घर के सामने खड़े होकर मेरे पति से गाली गलौज कर रहे थे,मेरे द्वारा विरोध करने पर,पांच लोगो एक राय होकर मेरे साथ मारपीट हैं