भोपाल के बैरसिया की ब्रह्म नदी में बुजूर्ग औरउनकी पोती बह गए। खजूरिया रामदास गांव में करीब 9 बजेबाबूलाल साहू (70), अपनी पोती चिंको (12) और एक पोतेके साथ नदी में तर्पण करने गए थे। इसी दौरान पोती बहने लगी तो बाबूलाल उसे बचाने पानीमें कूदे। लेकिन तेज बहाव में फंसकर वे और पोती दोनों बहगए।