मुस्काबाद गांव के निवासी स्वर्गीय नन्हे लाल की पत्नी धीराजा ने बताया बेटियों शादी हो गई मैं घर पर अकेले रहती हूं मेरे घर के सामने जमीन पर एक जामुन का पेड़ गिर गया था साफ कर रही थी चुरा उर्फ कौशल ने आए भद्दी भद्दी गालियां देने लगे विरोध करने पर जमकर पीटा बुजुर्ग महिला ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया दिन शुक्रवार समयलगभग3:00 बजे पुलिस जांच में जुटी है