प्रतापगढ़। शनिवार को गणेश महोत्सव के समापन अवसर पर शहर के विभिन्न पांडालों से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक रहा।घर-घर से छोटे गणेश जी की प्रतिमाएं बच्चे अपनी टोली के साथ तो कोई स्कूटी से ले जारहे थे। वज्रांग ग्रुप द्वारा परिसर में अल्पहार की व्यवस्था की गई थी ।