कोंडागांव जिले के फरसगांव नगर के जनपद स्कूल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय डे नाइट प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार की शाम 7 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधि , गायता,पुजारी पटेल की उपस्थिति में किया गया।पहला मैच पासंगी फरसगांव और बस्तर हाट जगदलपुर की टीम के मध्य खेला गया।जिसमें फरसगांव पांसगी की टीम ने जीत हासिल की।वही दूसरा मैच खुटपदर टीम ने जीत हासिल की ।