कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने सनेती कौतिक का शुभारंभ करते हुए इसे गौरवशाली ऐतिहासिक परम्परा बताते हुए कार्यक्रम की सराहना की। मंदिर समिति व कौतिक आयोजन समिति के प्रयासों को बेहतरीन बताते हुए इस आयोजन को सबसे अलग अपनी लोक-संस्कृति से जुड़ा हुआ बताया है। लोक कलाकारों के द्वारा हर वर्ष गढ़ी जाती है एक चांचरी इस कौतिक में।