जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर के ठाणा गांव में भारी बारिश ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार हो रही बारिश से गांव में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। घरों की सुरक्षा के लिए लगाए गए डंगे बारिश के दबाव को झेल नहीं पाए और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इससे कई मकानों के सामने सीधा खतरा उत्पन्न हो गया है।गांव के लोग इस भयावह स्थिति से बेहद सहमे हुए हैं।